कोरोना के नए वैरिएंट

टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के निदेशक राकेश मिश्रा का कहना है कि अभी कोरोना गया नहीं है, भविष्य में देश में कई नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं। ऐसे में सतर्कता ही एक मात्र बचाव है। उन्होंने कहा कि जब नए वैरिएंट आना बंद हो जाएं तब यह कहा जा सकता है कि कोरोना खत्म हो गया है। लेकिन, अभी महामारी का अंत कहना गलत साबित हो सकता है। अभी कुछ भी हो सकता है।

पूरी कवरेज नीचे पढ़ें

https://www.amarujala.com/india-news/director-of-tata-institute-for-genetics-rakesh-mishra-warned-pandemic-is-not-yet-over-new-variant-of-corona-may-come


X