भारत की Genome Sequencing रणनीति और COVID-19 से लड़ने में इसका महत्व
TV interview with NDTV India
दुनिया अभी भी उभरते हुए कोविड वेरिएंट्स (Covid variant) के खतरे का सामना कर रही है और म्यूटेटिंग कोरोनावायरस (mutating coronavirus) से लड़ रही है. इस महामारी से निपटने और भविष्य की लहरों की तैयारी में जीनोम सिक्वेंसिंग कितनी अहम है? डॉ राकेश मिश्रा (Dr Rakesh Mishra), निदेशक, टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (Tata Institute for Genetics and Society) और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (Council Of Scientific And Industrial Research) के पूर्व निदेशक के साथ एक विशेष साक्षात्कार देखें – जैसा कि हमने चर्चा की कि भारत ने अपनी जीनोम सिक्वेंसिंग क्षमता को कैसे बढ़ाया है और यह कितना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न सिर्फ कोविड-19 बल्कि अन्य बीमारियों के प्रकोप से लड़ने में भी होगा अहम होगा. (जानकारी – NDTV India)
वीडियो देखें
अधिक पढ़ें